बायोकॉन की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ ने सोमवार को कहा कि भारतीय उद्यमी (इंडिया इंक) न देश विरोधी हैं और न ही सरकार विरोधी। शॉ ने यह बात उद्योगपति राहुल बजाज का समर्थन करते हुए कही। बजाज ने कहा था कि सरकार की आलोचना करते हुए डर लगता है। दरअसल, उद्योगपति राहुल बजाज की टिप्पणी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि किसी के व्यक्तिगत अनुभव को इस तरह प्रचारित करने से "राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंच सकती है।"
भारतीय उद्यमी न देश विरोधी हैं और न ही सरकार विरोधी: किरण मजूमदार शॉ