बैंक जोखिम वाले लोन देने से सबसे ज्यादा डरते हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कैपिटेक बैंक ने रिस्की लोन बांटने का जोखिम उठाते हुए अपने बिजनेस को आश्चर्यजनक ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। द. अफ्रीका के बड़े बैंकों ने जिन लोगों को लोन के लिए सिक्योरिटी- जैसे घर या स्थाई संपत्ति न होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया, कैपिटेक बैंक ने उन लोगों पर अपना सारा ध्यान केंद्रित कर दिया। दो दशक से कम समय में बैंक ने 144,000% का अविश्वसनीय रिटर्न दिया है।
2001 में स्थापित कैपिटेक बैंक ने कम आय वाले लोगों को लोन देना शुरू किया। आज इस बैंक के पास मात्र 18 साल में द. अफ्रीका में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। सितंबर में बैंक ने कहा कि उसके पास अभी 1 करोड़ 26 लाख ग्राहक हैं। बैंक हर महीने 2 लाख नए ग्राहक जोड़ रहा है।