अम्बेडकर नगर हंसवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव के 22 वर्षीय युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म पिता रोजगार के सिलसिले में मुंबई रहते हैं युवती अपने मां के साथ घर पर रहती है 19 फरवरी की रात लगभग 1:00 बजे युवती अपनी चारपाई पर सो रही थी कि तभी अचानक अरविंद कुमार चौहान पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम धनुकारा थाना अलापुर घर में घुस गया युवती का मुंह दबा कर जबरन दुष्कर्म किया युवती के विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गला दबाकर जान से मारने कीधमकी भी दिया मामले की जानकारी हंसवर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह को जब मिली उक्त व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा संख्या 18/20 के तहत धारा 376 ,506,IPCवा 3(2)5 sc-st act के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना हेतु CO टाण्डा को भेज दी गई है । अभिषेक गॉड
22 वर्षीय युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म