पथरिया बीती रात तेज रफ्तार बाइक से सिरोंज से एरन मंडी बामोरा जा रहे दो बाइक सवारों की बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई टक्कर इतनी जोर की थी कि दोनों सवार उछलकर सड़क के नीचे खंती में जा गिरे बाइक का मार्क्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई थाना प्रभारी बीड़ी सिंह ने बताया कि सिरोंज कुरवाई हाईवे पर दमा रुसल्ली गांव के पास मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात एरन निवासी 42 वर्षीय भवन अहिरवार अपनी बाइक से सिरोंज से अपने गांव एरन मंडी बामोरा जा रहा था रास्ते में उसे दवा रुसल्ली निवासी 45 वर्षीय ज्ञान प्रकाश शर्मा मिले और लिफ्ट मांगी दोनों जा रहे थे कि तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई सुबह यहां से गुजरने वाले ने इसकी सूचना चौकीदार के माध्यम से थाने में करवाई पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरोंज अस्पताल भिजवाया थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक दोनों बाइक सवारों की मौत