रुपए के लेनदेन के विवाद में व्यक्ति को गोली मारी

बरेली बुधवार रात लगभग 9:00 बजे 48 वर्षीय सुनील सोनी पुत्र गिरधारी लाल सोनी को अज्ञात युवक ने गोली मार दी इससे गंभीर रूप से घायल सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया जाए गोली सुनील के पसलियों में धंसी जानकारी के अनुसार सुनील और हमलावर के बीच रुपयों के लेनदेन का कोई पुराना विवाद है उसी वजह से इस घटना अंजाम दिया गया रात लगभग 9:00 बजे दोनों के बीच बीमा कार्यालय के सामने कहासुनी हुई उसी बीच हमला करने वाले युवक उसे पर कट्टे के फायर कर भाग गया घायल सुनील सोनी गोल्ड लोन के लिए गोल्ड की वैल्यू संबंधित काम करते हैं पुलिस ने प्रकरण दर्ज का हमलावर की तलाश शुरू कर दी है