भारत के सच्चे पत्रकार और सच्चे एनजीओ निवेदन :
हैं कि अपनी ताकत को पहचानो
आप लोगों के पास कलम है
और कागज है दिखा दो अपनी ताकत
कोटेदार हो चाहे डाक्टर हो चाहे
कोई अधिकारी हो चाहे कोई अमीर हो
(1) पहले समझाओ (2) ना माने तो लैटर मारों
(3)और ना माने तो लैटर के साथ आर टी आई
मारो (4) और ना माने तो आर टी आई
के उपर आर टी आई मारो
तब समझ में आयेगा साहब लोगों को
आप लोगों से निवेदन है की प्रधान मंत्री यह
मुख्यमंत्री कोटेदारो के यहाँ राशन बांटने नहीं
जायेंगे यह काम एनजीओ वालों का हे
पत्रकार वालों का हे
आपने आपने जिला मे अच्छे- काम कारो
जब गरीब का पेट भारेगा
जब गरीब को दवाई मिलेगा
जब गरीब को कोई नहीं सताएगे
तब गरीब के मुंह से आप के लिए दुआ
निकलेगा भाई साहब