सिलवानी कृषि मंडी से बाहर अनाज की खरीदी की शिकायत मिलने पर मंडी सचिव रितु गढ़वाल ने तीन अनाज व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की जिसमें 5000 क्विंटल से अधिक अनाज अधिक पाया गया जिस पर व्यापारी द्वारा खरीदी और बिक्री पर रोक लगा दी गई है मंडी सचिव ने व्यापारी सोनिया ट्रेडर्स अमित ट्रेडर्स सहित एक अन्य की दुकान पर जांच पड़ताल की जिसमें सोनिया ट्रेडर्स के मालिक माधव साहू के यहां 507131 क्विंटल अनाज का अधिक स्टार्ट पाया गया जो मंडी में नीलामी में खरीद खरीदे गए स्टॉक से अधिक था जिससे सील कर दिया है दिया गया है इसके अलावा अमित कुमार आशीष कुमार की दुकानों पर भी जांच पड़ताल की कार्यवाही के दौरान व्यापारी गायब हो गए थे बताया जाता है कि नगर के अनाज व्यापारियों द्वारा मंडी बोर्ड के नियमों को ताक में रखकर बड़े पैमाने पर मंडी से बाहर सीधी खरीदी की जा रही है जिसकी शिकायत नहीं मिलने पर सचिव द्वारा निरीक्षण किया गया सोनिया ट्रेडर्स को भौतिक सत्यापन के लिए नोटिस जारी किया गया है उनकी दुकान में 5000 क्विंटल अनाज अधिक पाया गया है अनाज को सील कर क्रय-विक्रय आगामी आदेश तक प्रतिबंध किया गया है रितु गढ़वाल मंडी सचिव सिलवानी
तीन दुकानों पर छापे बाहर खरीदा 5000 क्विंटल अनाज मिला